भारत सबूत दे, हम कार्रवाई करेंगे: इमरान खान


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा आतंकवादी हमले में ‘‘कार्रवाई योग्य जानकारी’’ साझा करने पर साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का भारत को आश्वासन दिया है. लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया है कि उनके देश के खिलाफ कोई भी कार्रवाई किए जाने पर उसका जवाब दिया जाएगा.

राष्ट्र के नाम पैगाम में खान ने एक वीडियो संदेश में कश्मीर में गत गुरुवार हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के भारत के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

खान ने कहा कि पाकिस्तान “क्षेत्र में स्थिरता” चाहता है और “अगर भारत के पास सबूत या खुफिया जानकारी है तो वे हमें दें और हम कार्रवाई करेंगे.”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भारतीय मीडिया के मार्फत पाकिस्तान पर हमला करने की अपील किए जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने आगाह किया, “अगर भारत ने हमला किया, हम सोचेंगे नहीं, उसका जवाब देंगे.”

उन्होंने कहा, “युद्ध शुरू करना आसान है लेकिन खत्म करना मुश्किल. मैं भारत से पूछना चाहता हूं कि क्या वह अतीत में जीना चाहता है?”

उन्होंने कहा, “यह हमारे हित में नहीं है कि कोई यहां से बाहर जाए और आतंक फैलाए या काई यहां आए और आतंक को अंजाम दे.”


Big News