विराट को पीछे छोड़ दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ


Steve Smith becomes second fastest batsman behind Virat Kohli

 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. स्मिथ ने 118 टेस्ट पारियों में 24 शतक बनाकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 123 पारियों में 24 शतक बना चुके हैं.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 125 टेस्ट पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस सूची में अब भी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन पहले नंबर पर बने हुए हैं. वह सिर्फ 66 टेस्ट पारियों में खेलकर 24 शतकों का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 114 रन बनाकर ऑस्टेलिया को 284 के स्कोर पर पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने उनकी प्रशंसा में लिखा, “जब स्कोर 8/142 था तब मैं सोने चला गया जब जागा तो स्कोर दोगुना था. स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त एकाग्रता, आत्मविश्वास और कौशल का परिचय दिया है. उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है.”

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसके शीर्ष के बल्लेबाज 35 रन पर आउट हो गए. डेविड वार्नर(2), कैमरन बैनक्रॉफ्ट(8) और उस्मान ख्वाजा(13) रन का योगदान दिया.

स्मिथ और ट्रैविस हेड ने संयुक्त रूप से 64 रन का योगदान दिया. लेकिन लंच ब्रेक खत्म होने के तुरंत बाद ट्रैविस हेड 35 रन बनाकर आउट हो गए.

हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट सस्ते में निपट गए. टीम पेन(5) मैथ्यू वेड(1) जेम्स पैटिसन(0) और पैट कमिंस(5) रन बनाए.

दसवें नंबर पर खेलने पहुंचे पीटर सिडल ने स्मिथ का साथ दिया. सिडल और स्मिथ की जोड़ी ने 88 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया.

सिडल को 44 रन के स्कोर पर मोइन अली ने आउट किया.

इसके बाद खेलने आए नाथन लायोन के साथ मिलकर स्मिथ ने टीम के स्कोर में 74 रन जोड़े. स्मिथ को स्टुअर्ट बोर्ड ने आउट किया.


Big News