स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 7,000 रन, 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा


Steve Smith breaks record fastest to 7000 Test runs

 

आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 7,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वर्ष 1946 में बना रिकार्ड तोड़ा और आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डान ब्रैडमेन को पछाड़कर 11वें स्थान पर आ गए .

स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन लेकर इस आंकड़े को छुआ.  उन्होंने 73 वर्ष पुराना इंग्लैंड के वेली हामंड का रिकार्ड तोड़ा.

हामंड ने 131 पारियों में 7,000 रन पूरे किये थे जबकि स्मिथ की यह 126वीं पारी थी. भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया ,” सबसे तेज 7,000 रन.  तुम स्टार हो स्टीव स्मिथ.”

स्मिथ ने ब्रैडमेन को भी पछाड़ा जिनके 6996 रन है. स्मिथ ने इस साल एशेज श्रृंखला में सात पारियों में 774 रन बनाये थे.

स्मिथ ब्रिस्बेन में पहले ही टेस्ट में ये रिकार्ड बना लेते लेकिन अप्रत्याशित ढंग से चार रन पर आउट हो गए थे.

अब उनका लक्ष्य ग्रेग चैपल से आगे निकलना होगा जिनके 7110 रन हैं. आस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में सर्वाधिक 13378 रन बनाये हैं.


Big News