जम्मू-कश्मीर के सौरा में हुई थी पत्थरबाजी: गृह मंत्रालय


in last four months kashmir economy suffered loss of 17878 crores

 

गृह मंत्रालय ने श्रीनगर के सौरा में शुक्रवार को नमाज के बाद पत्थरबाजी की बात मान ली है.

गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट किया है कि, “मीडिया में श्रीनगर के सौरा इलाके की घटना सामने आई है. 9 अगस्त को स्थानीय मस्जिद से नमाज के बाद लौटने वालों में कुछ उपद्रवी भी शामिल थे. अशांति फैलाने के मकसद से इन लोगों ने बिना किसी उकसावे के सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी की.”

ट्वीट में आगे लिखा है कि, “लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने संयम बरता और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश की. हम एक बार फिर इस बात पर जोर देते हैं कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से लेकर अब तक एक भी गोली नहीं चली है.”

बीबीसी ने सबसे पहले सौरा का वीडियो दिखाया था जिसमें लोगों को अनुच्छेद 370 के ऊपर लिए गए फैसले पर पत्थरबाजी करते हुए दिखाया गया था. लेकिन भारत सरकार ने इस वीडियो को गलत बताया था और इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया था.

इसके जवाब में बीबीसी इस बात पर अड़ा हुआ था कि उसने जो वीडियो दिखाया है वो सही है और इसके उसके पास सबूत है.

कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इस तरह के रिपोर्ट किए है कि अनुच्छेद 370 का कश्मीर की घाटी में पुरजोर विरोध किया जा रहा है. लेकिन भारत सरकार ने इस फैसले के बाद हमेशा यह कहा है कि घाटी में हालात सामान्य है और भारत सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है.


Big News