“अमेरिका में कोरोना से हो सकती है एक लाख से अधिक मौतें”


trump termed impeachment process against him fraud

 

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है. इस बीमारी से देश में करीब 1,25,000 लोग संक्रमित हो गए हैं.

‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत होगी.

चीन और इटली में अपना कहर बरपाने वाली महामारी कोरोना वायरस अब अमेरिका पर हावी हो सकती है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यूएस में अगले दो हफ्तों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा चरम पर पहुंच सकता है. ऐसे में वहां पर सोशल डिस्टैंसिंग से जुड़े निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है.

अमेरिकी सरकार ने सोशल डिस्टैंसिंग से जुड़े निर्देशों का पालन करने को अगले दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है.

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना को लेकर चेतावनी भी दी है. आशंका जताई गई है कि वहां पर एक लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं. बता दें कि 30 मार्च तक अमेरिका में कोरोना से लगभग एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.


Big News