सूडान में सेना ने किया तख्तापलट


sudanese army reportedly removed president

  ट्विटर

अफ्रीकी देश सूडान में सेना ने राष्ट्रपति उमर राशिद का तख्तापलट कर दिया है. खबरों के मुताबिक उच्च अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है. सेना ने देश की प्रशासनिक जिम्मेदारी भी अपने नियंत्रण में ले ली है. इसके साथ ही सेना ने एक अस्थाई प्रशासनिक परिषद का गठन किया है.

इससे पहले खबरों में आ रहा था कि सेना ने राष्ट्रपति भवन के बाहर डेरा डाल रखा है. अब खबर आ रही है कि सेना के हथियारबंद जवानों ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले लिया है.

लेबनान के एक खबरिया चैनल अल-मयादीन ने बताया है कि सेना ने राष्ट्रपति उमर बशीर को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है और सरकार को पूरी तरह से अपदस्थ कर दिया है.

इससे पहले हजारों सूडानी नागरिक पिछले कई हफ्तों से राजधानी में प्रदर्शन कर रहे थे. इनकी मांग थी कि बशीर अपने पद से इस्तीफा दे. बशीर काफी लंबे समय से सूडान की सत्ता में हैं.

उधर न्यूज एजेंसी रॉयटर भी इस बारे में पहले ही सूचना दे चुकी है. रॉयटर ने कहा था कि सेना ने राष्ट्रपति भवन को घेर रखा है और वो जल्द ही कोई घोषणा कर सकती है.

पूर्वी अफ्रीकी देश बीते कुछ समय से भारी महंगाई का सामना कर रहा है. इसके चलते लोग सड़कों पर उतरते रहे हैं.

ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक बीते शनिवार से लेकर सोमवार के बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम आठ नागरिक मारे जा चुके हैं.


Big News