निर्भया मामला : कोर्ट ने दो मुजरिमों की सुधारात्मक याचिका खारिज की


we are not a trial court can not assume jurisdiction for every flare up in country

 

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दो मुजरिमों की सुधारात्मक याचिका (क्यूरेटिव पिटीशन) खारिज कर दी.

जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने मौत की सजा पाने वाले चार मुजरिमों में से विनय शर्मा और मुकेश कुमार की सुधारात्मक याचिकायें खारिज कर दीं.

इन दोनों मुजरिमों की सुधारात्मक याचिका पर जजों के चैंबर में कार्यवाही की गई.

अदालत ने इस मामले के चारों मुजरिमों को 22 जनवरी को सवेरे सात बजे तिहाड़ जेल में मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए आवश्यक वारंट जारी किया था.

कोर्ट के इस फैसले के बाद विनय और मुकेश ने सुधारात्मक याचिका दायर की थी.


Big News