जूलियन असांजे पर बलात्कार के आरोप की जांच फिर शुरू करेगा स्वीडन


Assange will fight legal battle against extradition in US

 

विकीलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ बलात्कार के आरोप की जांच फिर से शुरू होने जा रही है. यह मामला बंद हो चुका था लेकिन पीड़ित के वकील के अपील पर इसे फिर से खोला गया है.

स्वीडन की ओर से कहा गया है कि वह विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ 2010 के बलात्कार मामले की जांच फिर से शुरू कर रहा है.

पब्‍लिक प्रॉसिक्‍यूशन डिप्‍टी डायरेक्‍टर इवा मैरी पर्सन ने पत्रकारों से कहा, “मैंने आज जांच फिर खोलने का फैसला किया. क्योंकि असांजे ने बलात्कार किया है इस पर अब भी शक करने की गुंजाइश बची हुई है.”

जूलियन असांजे पर स्वीडन में दो महिलाओं ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इस मामले में हालांकि पहले उन्हें अपराध मुक्त करार दिया गया था.

जूलियन इक्वाडोर में सात सालों तक शरणार्थी बन कर रह रहे थे. उन पर अमेरिका में गोपनीय दस्तावेज हथिया कर सार्वजनिक करने का आरोप लगा हुआ है.

अभी हाल ही में उन्हें लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से बाहर निकाला गया है जिसके बाद लंदन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

अमेरिका और स्वीडन दोनों ही देश जूलियन असांजे का प्रत्यर्पण चाहते हैं लेकिन ब्रिटेन ने अब तक यह फैसला नहीं लिया है कि उन्हें किस देश को प्रत्यर्पित किया जाए.


Big News