राजस्थान और पंजाब में स्वाइन फ्लू का प्रकोप


swine flu outbreak in rajasthan and punjab

  प्रतीकात्मक चित्र

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है. राज्य में पांच और मौतें होने के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है.

राज्य में अब तक 1000 से अधिक लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाए गए हैं.

चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू से जोधपुर व उदयपुर में दो-दो तथा बाड़मेर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 48 पर पहुंच गई है.

प्रवक्ता के अनुसार इस साल 19 जनवरी तक कुल 5061 रोगियों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 1173 नमूने पाजिटिव पाए गए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वाइनफ्लू बीमारी के प्रति सर्तक रहने का निर्देश जारी किया है .

उधर पंजाब में स्वाइन फ्लू की समस्या गंभीर हो गई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बताया कि जाब में इस महीने संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से सात लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि अब तक 140 लोगों का एच1एन1 ( स्वाइन फ्लू कारक वायरस) वायरस होने के संदेह में परीक्षण किया गया था और इनमें से 60 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी.

मोहिन्द्रा ने बताया, ‘‘जटिलताओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित सात रोगियों की मृत्यु हो गयी थी.’’

उन्होंने बताया कि रोगियों से संबंधित स्थानों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया और इन मामलों में मरीजों के करीबी संपर्क वाले 435 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया.

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन्फ्लुएंजा एच1एन1 के मामलों में “उतार-चढ़ाव” के मद्देनजर मोहिंद्रा ने राज्य की तैयारियों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की है.


Big News