वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में बुमराह और पण्ड्या को आराम, पृथ्वी शाह को नहीं मिली जगह


Team India's announcement for West Indies tour, returns to Riddhiman Saha's Test

  Twitter

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है. विश्व कप 2019 के बाद भारतीय टीम का यह पहला विदेशी दौरा होगा. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.

भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

भारतीय टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा की चोट के कारण एक लम्बे अरसे के बाद वापसी हुई है. साहा के साथ ऋषभ पन्त को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है. वहीं वनडे में और टी-20 में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पहली पार टीम इंडिया का टिकट मिला है. दीपक चाहर को भी पहली बार टी-20 में शामिल किया गया है.

वॉशिंगटन सुंदर भी वेस्ट इंडीज दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

वेस्ट इंडिज दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

टेस्ट – मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

टी-20 टीम-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव,मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.


Big News