तेजस्वी यादव ने विपक्षी नेताओं से कहा, टीवी डिबेट में ना हों शामिल


tejashwi yadav urges opposition not to take part of tv debate

 

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रमुख विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने नेताओं से टीवी डिबेट में ना शामिल होने का आग्रह किया है.

तेजस्वी ने कहा है कि देश में गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी जैसे अति संवेदनशील मुद्दे हैं फिर भी टीवी चैनल बेवजह की बहसें कराते हैं. उन्होंने कहा है कि मीडिया का एक बड़ा हिस्सा बीजेपी के तय किए एजेंडे पर चल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि मीडिया का ये हिस्सा जनसरोकार के मुद्दों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है.

राजद प्रमुख ने जिन नेताओं को पत्र लिखा है उनमें कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, रोलोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.

इससे पहले राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भी कुछ टीवी चैनल और एंकर पर इसी तरह का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मीडिया का ये हिस्सा बीजेपी के लिए प्रोपेगैंडा मशीन की तरह काम कर रहा है.


Big News