टीडीपी के चार राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल


three rajyasabha mp of tdp announced to join bjp

 

तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चार राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. राज्यसभा में टीडीपी के छह सांसद हैं.

टीडीपी के राज्यसभा सांसद टीजी वेंकटेश, वाईएस चौधरी, जीएम राओ और सीएम रमेश ने राज्यसभा के चेयरमैन वैंकेया नायडू को अपना इस्तीफा सौंपा और उन्हें बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में बताया.

बताया जा रहा है कि टीडीपी के चार राज्यसभा सांसद अमित शाह से मिले थे और उन्हें बीजेपी में शामिल होने की अपनी इच्छा के बारे में बताया था.

इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि टीडीपी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों ने काकीनंदा होटल में अपने भविष्य को लेकर बैठक की. बताया जा रहा है वे पार्टी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं.

इससे पहले बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अलग-अलग पार्टियों के बहुत से नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं.

अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने टीडीपी को हराया है. टीडीपी को 153 सीटों में केवल 23 सीटें ही मिलीं. वहीं पार्टी लोकसभा की कुल 25 में से तीन सीटें ही जीत पाई.


Big News