पश्चिम बंगाल: टीएमसी विधायक की हत्या, आरोप बीजेपी पर


tmc mla satyajit biswas shot dead

 

तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.  खबरों के मुताबिक सत्यजीत अपने विधानसभा क्षेत्र के मजधिया इलाके में एक सरस्वती पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.

सत्यजीत बिस्वास नदिया जिले के कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के विधायक थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनपर काफी नजदीक से गोली चलाई गई. इस घटना को ठीक उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो मंच से नीचे उतर रहे थे.  

उधर टीएमसी ने हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया है. नदिया के टीएमसी जिला अध्यक्ष गौरी शंकर दत्ता ने कहा, “ये हत्या बीजेपी के मंत्री रत्न घोष ने योजनाबद्ध तरीके से कराई है, सत्यजीत और मैं इस कार्यक्रम के लिए मेहमान के तौर पर बुलाए गए थे. व्यक्तिगत स्तर पर वो मेरे बेटे जैसे थे, और अभी जल्दी ही उनकी शादी हुई थी.”

गौरी शंकर ने बताया, “बिस्वास मटुआ संघ का हिस्सा थे और बीजेपी उनकी वजह से मटुआ मतदाताओं को आकर्षित नहीं कर पा रही थी. हम उनकी मौत को बेजा नहीं होने देंगे.”

बीजेपी ने टीएमसी के आरोपों को खारिज करते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि ये टीएमसी की भीतरी गुटबाजी का नतीजा हो सकता है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “ये बहुत गलत हुआ है, वो जाने-माने नेता थे. इससे पहले भी उनपर हमला हुआ था. हर बार वे बीजेपी पर आरोप लगाते हैं और बाद में पता चलता है कि ये उनके आपसी झगड़े का नतीजा था. सभी असामाजिक तत्व टीएमसी का हिस्सा हैं. सीबीआई जांच होने दीजिए सब साफ हो जाएगा.”


Big News