तृणमूल कांग्रेस ने पूरे पश्चिम बंगाल में CAA और NRC के खिलाफ धरना दिया


tmc protested against caa and nrc in whole west bengal

 

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ धरना दिया.

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में आयोजित प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.

राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों पार्थ चटर्जी और फरहाद हकीम कोलकाता में अपने-अपने क्षेत्रों में धरने में शामिल होने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में शामिल थे.

हकीम ने कहा कि क्या लोगों को चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद अपनी नागरिकता साबित करनी होगी.

उन्होंने कहा, ”पश्चिम बंगाल के लोग सीएए और एनआरसी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.”

तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शनों पर निशाना साधते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ”तृणमूल कांग्रेस के समर्थक भी अपनी पार्टी प्रमुख (ममता बनर्जी) के सीएए विरोधी आंदोलनों में शामिल नहीं हो रहे हैं जो मार्च में मीलों चलकर और लोगों से ठंडी प्रतिक्रिया से थक गए होंगे.”


Big News