90 फीसदी प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाता!


Top 20 companies can buy the world's plastic waste by recycling

  Pixabay

प्लास्टिक कूड़ा दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. वैश्विक स्तर पर अत्यंत गरीबी में आई कमी और सोशल मीडिया इंफ्लूयंसर के आंकड़ों के साथ ‘90.5 फीसदी’ बिना रिसाइकिल किए प्लास्टिक कूड़े को साल 2018 के स्टैटिक्स अवार्ड के लिए चुना गया है.

रॉयल स्टैटिकल सोसाइटी हर साल सर्वाधिक ध्यान आकर्षित करने वाले स्टैटिक्स को वार्षिक अवार्ड के लिए चुनती है. कुल 200 स्टैटिक्स अवार्ड के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए थे.

दुनियाभर में करीब 90.5 फीसदी प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाता है. धरती पर अबतक 6300 मीट्रिक टन प्लास्टिक कूड़ा जमा हो चुका है. इन प्लास्टिक कूड़े को एक-दूसरे से जोड़कर धरती से चंद्रमा के बीच 5,790 बार रास्ता बनाया जा सकता है.

वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल 12% प्लास्टिक का दोबारा इस्तेमाल होता है, बाकी बचा कूड़ा लैंडफिल साइट में जमा होते हैं. यहां से नदी-नालों से बहते हुए समुद्र तक को प्रदूषित करते हैं.

रॉयल स्टैटिकल सोसाइटी के अध्यक्ष सर डेविड स्पीगेलहाल्टर कहते हैं, “प्लास्टिक कूड़ा का रिसाइकिल नहीं किया जाना चिंता का विषय है. यह पर्यावरण के लिए खतरनाक है.”

प्लास्टिक कूड़ा से जुड़ी एक अच्छी खबर भी है.  एक अनुमान के मुताबिक प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकिल के बाद इतना धन बनाया जा सकता है जिससे दुनिया की सबसे बड़ी 20 कंपनियों को एक साथ खरीदा जा सकता है.

स्टैटिकल सोसाइटी ने दूसरी नंबर पर एक अच्छी खबर को रखा है. साल 2008 की वैश्विक मंदी के बाद अत्यंत गरीबों की संख्या में 9.5 फीसदी की कमी आई है.

64,946 मिजल्स के मरीज

नवंबर 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच पिछले साल की तुलना में यूरोप में मिजल्स के मरीजों में दोगुनी वृद्धि हुई है. साल 2017 में मिजल्स के 25, 465 मामले दर्ज किए गए थे. अक्टूबर 2018 में यह बढ़कर  तक 64,946 पहुंच गया. साल 2016 में मिजल्स के  4,240 मामले  दर्ज किए गए थे. हालांकि जानकार मानते हैं कि फेक न्यूज की वजह से लोगों ने मिजल्स के टीके लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे.

40 फीसदी रूसी नहीं मना पाते हैं 65वां जन्मदिन

रूस के 40 फीसदी पुरुष 65 साल से कम उम्र में मर जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्लूएचओ) के मुताबिक 100,000 पुरुषों में  60,084 पुरुष अपना 65वां जन्म दिन नहीं मना पाते हैं. अमेरिका में 79 फीसदी और यूके में 87 फीसदी पुरुष 65 साल से अधिक जीते हैं.

स्टैटिक्स के मामले में 2018 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का साल रहा. 21 फरवरी को रियलिटी टीवी स्टार कैली जेनर के एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया चैटिंग वेबसाइट स्नैपचैट के शेयर के मूल्य में 6.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह से कंपनी को 1.3 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा.

उन्होंने ट्विटर पूछा था कि उनके अलावा क्या कोई और भी है जो स्नैपचैट इस्तेमाल नहीं करता है?


Big News