वियतनाम: ट्रंप और किम के बीच बातचीत जारी


north korea executes envoy to us after kim trump meet failure

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है. ये बातचीत वियतनाम की राजधानी हनोई में हो रही है.

किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरी बार बातचीत करने के फैसले की तारीफ की है और इसे ‘साहसी राजनीतिक निर्णय’ बताया है. अंग्रेजी वेबसाइट सीएनएन के मुताबिक किम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा उनके और ट्रंप के बीच काफी विचार-विमर्श हो चुका है. किम ने कहा कि चर्चा बीती जून से अब तक जारी है.

किम ने कहा कि बाकी दुनिया ने सिंगापुर में हुई बातचीत के बाद के उत्तर कोरिया और अमेरिकी रिश्तों का गलत आंकलन किया है. उन्होंने कहा कि हनोई वार्ता से अच्छे परिणाम निकलने की उम्मीद है.

उत्तर कोरियाई नेता ने चर्चा को रोचक बताया. उन्होंने कहा, “उनके और ट्रंप के बीच हुई 30 मिनट की वार्ता काफी रोचक रही.”

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत के पहले दौर में कोरियाई लोगों से उनके अच्छे भविष्य का वादा किया. ट्रंप ने कहा. “मुझे लगता है कि आपके देश में बेहतरीन आर्थिक संभावनाएं हैं.”

ट्रंप ने किम को महान नेता बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की. किम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप महान नेता हैं, मुझे लगता है कि आपके देश का भविष्य अच्छा है. हम इसे संभव होने में मदद करेंगे.”

इससे पहले दोनों के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली ऐतिहासिक बैठक हुई थी.


Big News