योगी आदित्यनाथ के ‘आपराधिक मामलों’ के पोस्टर लगाने पर कांग्रेस के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार


two congress workers arrested for putting up posters of yogi adityanath

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पांच अन्य. बीजेपी नेताओं से कथित तौर पर जुड़े आपराधिक मामलों के पोस्टर लगाने पर लखनऊ में कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं सुधांशू बाजपेयी और लालू कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी के पांच अन्य नेताओं में संगीत सोम, सुरेश राणा और संजीव बाल्यान का नाम शामिल है.

पोस्टरों में नेताओं को दंगाई बताया गया है और सवाल पूछा गया है कि वे सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कब करेंगे. इन पोस्टरों को उत्तर प्रदेश सरकार के उस कदम के जवाब के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उसने पिछले दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों पोस्टर लखनऊ में लगाए हैं.

पुलिस का कहना है कि कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने एक षडयंत्र के तहत सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पोस्टर लगाए हैं. दोनों कार्यकर्ताओं और अज्ञात प्रिंटिंग प्रेस के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.


Big News