दिल्ली में कटा ट्रक का दो लाख से ज्यादा का चालान


Two lakh fine under the amended Motor Vehicles Act

 

संशोधित मोटर वाहन एक्ट के तहत जुर्माने के नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं. दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर को दो लाख पांच सौ रुपये का जुर्माना लगा है. यह अबतक का सबसे बड़ा जुर्माना हो सकता है.

11 सितंबर की रात को ट्रक ड्राइवर राम किशन को दिल्ली के मुकरबा चौक के पास चालान किया गया. 12 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में इससे संबंधित जुर्माना जमा किया गया.

ट्रक नंबर एचआर 69C7473  ओवरलोडिंग था जिसकी वजह से जुर्माना लगाया गया है.

ट्रक के मालिक का कहना है कि उन्हें 25 टन तक लोडिंग करने की अनुमति है जबकि ट्रक पर 43 टन रेत लोड था.

ओवरलोडिंग करने और दूसरे ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के मामले में राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर का पांच सितंबर को दिल्ली में 1.41 लाख रुपये का चालान कटा. चालान अदा करने के बाद दिल्ली की एक अदालत ने 10 सितंबर को ट्रक को छोड़ दिया.

इससे पहले तीन सितंबर को ओडिशा के एक ट्रक ड्राइवर का 86,500 रुपये का चालान कटा था.

जुलाई में सरकार ने ट्रैफिक नियमों को और कड़ा करने के लिए मोटर वाहन संशोधन एक्ट, 2019 पारित किया है. सरकार का कहना है कि इससे रोड सुरक्षा सुधरेगी. सरकार का कहना है कि भारी-भरकम जुर्माने के डर से लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर सचेत रहेंगे.

भुवनेश्वर में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर 47,500 रुपये का जुर्माना लगा था. उसे  ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणीकरण, बीमा प्रमाण पत्र नहीं होने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए दंडित किया गया था.


Big News