हरियाणा: मारुति सुजुकी के दो कारखानों में दो दिनों की तालाबंदी


Two Maruti Suzuki factories locked up for two days in September

 

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हरियाणा स्थित दो कारखानों में सितंबर महीने में दो दिनों के लिए उत्पादन बंद रखने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बताया कि वह हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर के अपने दोनों कारखानों में सात और नौ सितंबर को उत्पादन कार्य बंद रखेगी.

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”इन दोनों तारीख को उत्पादन शून्य दिवस मनाया जाएगा.”

बाजार में नरमी के कारण कंपनी ने अगस्त में उत्पादन 33.99 प्रतिशत घटा दिया था. यह सात महीने से उत्पादन कम करती आ रही है.

अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन 1,11,370 इकाई रहा. पिछले साल इसी माह यह संख्या 1,68,725 इकाई थी. मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री अगस्त में 36 फीसदी घटकर 93,173 इकाई रही.  2018 के अगस्त में मारुति सुजुकी की 1,45,895 कारें बिकी थीं.

चालू वित्त वर्ष में सेंसेक्स में 4.49 फीसदी के इजाफे के बावजूद मारुति सुजुकी के शेयर के मूल्य में 25.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी के शेयर के मूल्य में 23.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

अप्रैल महीने में भी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 17.9 फीसदी कम रही.

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक अर्थव्यवस्था में मंदी की वजह से कारों की बिक्री में गिरावट आई है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल की तुलना में शुद्ध लाभ 27.3 फीसदी घटकर 1,435.5 करोड़ हो गया. यह दो दशकों में यात्री कारों की बिक्री में हुई सबसे तेज गिरावट है.


Big News