जलवायु आपातकाल घोषित करने वाली विश्व की पहली संसद बनी ब्रिटिश संसद
ब्रिटेन की संसद जलवायु आपातकाल घोषित करने वाली विश्व की पहली संसद बन गई है. इसके बाद ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने इस ओर जल्द से जल्द मजबूत कदम उठाए जाने की मांग की है.
लेबर पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी के दबाव के चलते ब्रिटिश संसद जलवायु आपातकाल घोषित करने वाली विश्व की पहली संसद बन गई है, अब इस ओर सुधार करने के लिए जल्द से जल्द बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है.
वहीं लेबर पार्टी के प्रमुख जिमी कॉर्बिन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए उम्मीद जताई कि इससे विश्व के दूसरे देश प्रेरणा लेंगे और इस ओर सकारात्मक परिवर्तन हो पाएगा.
कॉर्बिन ने आगे उम्मीद जताई कि इस कदम से सरकार के ऊपर इस बात को लेकर दबाव बनेगा कि वो तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ने से रोकने और 2030 तक कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन को 2010 के स्तर के आधे तक लाने की ओर कदम उठाए.
ब्रिटिश संसद ने यह कदम तब उठाया है जब एक्सटिंशन रेबेलियन ग्रुप के जलवायु कार्यकर्ताओं ने लगातार 11 दिन तक विरोध प्रदर्शन करते हुए लंदन में कई स्थानों को जाम कर दिया था.
इस कदम के बाद एक्सटिंशन रेबेलियन ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जलवायु परिवर्तन में सुधार को लेकर उठाया गया सबसे पहला छोटा कदम है, हम सरकार पर दबाव बनाए रखेंगे, अब निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है.