कोरोना से बचाएगा बुद्ध का संदेश


UN chief stress upon Buddha message during corona times

 

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने वेसाक दिवस (बुद्ध पूर्णिमा) के लिए अपने संदेश में कहा कि जब मानवता कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रही है, ऐसे में एकजुटता एवं दूसरों की सेवा करने का बुद्ध का संदेश बहुत मायने रखता है.

उन्होंने कहा कि देश एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करके इस घातक वायरस को फैलने से रोक सकते हैं और इससे उबर सकते हैं.

‘वेसाक दिवस’ बुद्ध के जन्म, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति और उनके निर्वाण की स्मृति में मनाया जाता है.

गुतारेस ने इस बार सात मई को मनाए जाने वाले वेसाक दिवस के लिए अपने संदेश में कहा, ‘‘जब हम भगवान बुद्ध के जन्म, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति और उनके निर्वाण को याद कर रहे हैं, ऐसे में हम उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकते हैं. मानवता कोविड-19 वैश्विक महामारी से पीड़ित है, ऐसे में हमें एक सूत्र याद आ रहा है: ‘क्योंकि आप सभी मनुष्य बीमार है, इसलिए मैं भी बीमार हूं’.’’

गुतारेस ने कहा कि भगवान बुद्ध का दिया एकजुटता एवं अन्य लोगों की सेवा करने का संदेश पहले से कहीं अधिक महत्व रखता है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल मिलकर ही कोरोना वायरस को रोक सकते हैं और उससे उबर सकते हैं.’’

दुनियाभर में लाखों बौद्ध अनुयायी वेसाक दिवस मनाएंगे, ऐसे में गुतारेस ने सभी देशों से अपील की है कि वे करुणा एवं एकजुटता के साथ दूसरों के लिए काम करके और ‘‘एक शांतिपूर्ण दुनिया के निर्माण की प्रतिबद्धता दोहरा कर’’ भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर अमल करें.


Big News