हमजा बिन लादेन को यूएन ने प्रतिबंधित सूची में डाला


un security council blacklists Osama bin Laden's son hamza

  ट्विटर

यूएन सुरक्षा परिषद ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है. ओसामा बिन लादेन पहले ही अमेरिकी हमले में मारा जा चुका है.

हमजा बिन लादेन को मौजूदा सरगना अल जवाहिरी के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

इस सूची में शामिल लोगों पर तमाम तरह के प्रतिबंध लागू होते हैं. जिनमें यात्रा पर प्रतिबंध और संपत्तियों का जब्त होना शामिल होता है. हमजा बिन लादेन के इस सूची में शामिल होने के बाद उसके हथियार खरीदने जैसे आतंकवादी क्रियाकलापों पर रोक लग सकेगी.

इससे पहले अमेरिका ने हमजा के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की थी.

उधर सऊदी अरब भी हमजा की नागरिकता रद्द करने की घोषणा कर चुका है. सऊदी अरब के सरकारी गजट में प्रकाशित सूचना में कहा गया था कि एक शाही आदेश के बाद उसकी नागरिकता रद्द कर दी गई है.

खबरों के मुताबिक सऊदी अरब ने ये घोषणा अमेरिकी सरकार की हमजा पर ईनाम घोषित करने की पेशकश के बाद की है.

पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अल जवाहिरी ने घोषणा की है कि हमजा अलकायदा का एक आधिकारिक सदस्य है.

परिषद ने कहा “हमजा ने अलकायदा के सदस्यों से आतंकवादी हमले करने को कहा है. उसे अल जवाहिरी के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है.”


Big News