तेजस्वी के साथ बिहार में फ्रंट फुट पर खेलेगी कांग्रेस: राहुल गांधी


University of Patna on Central University status: Rahul Gandhi

  PTI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र में सरकार बनने पर कांग्रेस प्रत्येक गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी देगी. वह पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जनआकांक्षा रैली को संबोधित कर रहे थे.

राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ राजद के तेजस्वी यादव ने मंच साझा किया.

रैली में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर अपनी सहमती जताते हुए कहा, “हम लोगों से सवाल पूछा जाता हैं कि क्या राहुल जी प्रधानमंत्री बनने के क़ाबिल हैं तो हम सब लोग बोलते हैं कि कोई कमी नहीं हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश में कहा था कि कांग्रेस पार्टी बैक फुट के बजाए फ्रंट फुट पर लड़ेगी. तेजस्वी जी और लालू जी के साथ कांग्रेस पार्टी यहां फ्रंट फुट पर लड़ेगी.”

उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा, “मोदी जी आपने हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. क्या किसी को नौकरी मिली? नहीं मिली. मैंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कृषि लोन माफ करने का वादा किया था. अगर कांग्रेस केन्द्र में आती है तो पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यायल का दर्जा दिया जाएगा.”

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है और किसान के परिवार के एक सदस्य को साढ़े तीन रुपये देने की घोषणा की. राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो देश के हर एक गरीब व्यक्ति को मिनिमम आय की गारंटी देंगे.

रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि तीन मार्च तक 30 लाख किसानों का कृषि लोन को माफ किया जा चुका है. उन्होंने कहा, “हमने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही किसानों का लोन माफ किया. आज तीन फरवरी है तीन मार्च तक 30 लाख किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा. तीन मार्च के बाद, हम बाकी 15 लाख किसानों का लोन माफ कर देंगे.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान और संवैधानिक संस्थान खतरे में हैं. उन्होंने कहा, “समस्याओं के बादल गहरा गए हैं. किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं. बेरोजगारी अपने चरम पर है. संगठित रूप से लूट जारी है. हमें विश्वास है कि बिहार एक बार फिर उठ खड़ा होगा.”


Big News