योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्ट को लेकर पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज


Uttar Pradesh: Recommendation of responsibility for police officers in case of Mob lining

 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनोजिया के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

प्रशांत के खिलाफ यह मामला हजरतगंज पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर दर्ज किया गया है. सब-इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रशांत की पोस्ट आपत्तिजनक है.

वहीं पुलिस का कहना है कि वो प्रशांत को खोज रही है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रशांत को दिल्ली स्थित उनके अपार्टमेंट से हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है.

प्रशांत कनोजिया पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक औरत योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर विभिन्न मीडिया संस्थानों से बात करती नजर आ रही है.

वीडियो में महिला यह कहते हुए नजर आ रही है कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योगी आदित्यनाथ से करीब एक साल से जुड़ी है और वो चाहती है कि आदित्यनाथ उसके शादी के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दें. वीडियो में वो बार-बार योगी आदित्यनाथ से शादी करने की इच्छा जाहिर कर रही है.


Big News