पाकिस्तान आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे: अमेरिका


united states report on religious freedom highlights mob attacks on minorities in india

 

भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में की गई हवाई बमबारी के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा है.

एएनआई के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद एक बयान में कहा कि “हम भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने के लिए संयम बरतने का आह्वान करते हैं.”

माइक पॉम्पियो ने बयान में कहा कि “क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मैंने 26 फरवरी को भारत की ओर से चलाए गए आतंक विरोधी अभियान के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की. मैंने उनसे मौजूदा स्थिति को खराब ना करने और सैन्य कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.”

पॉम्पियो ने कहा कि “मैंने बातचीत में पाकिस्तान से वर्तमान तनाव को कम करने और अपनी धरती पर सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई करने की प्राथमिकता पर जोर दिया है.”

बयान के मुताबिक पॉम्पियो ने दोनों विदेश मंत्रियों से इस मसले पर प्रत्यक्ष वार्ता करने और आगे किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं करने पर जोर दिया है.

इससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने भी दोनों देशों से सयंम बरतने को कहा है.

भारत ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हमले में लगभग 300 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए.


Big News