दक्षिण कोरिया और अमेरिका बंद करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास


US, South Korea to end key joint military exercises

  फाइल फोटो

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो हर साल होने वाला अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास बंद कर देंगे. ऐसा उत्तर कोरिया के साथ अमेरिकी रिश्तों की बेहतरी के लिया किया जा रहा है.

ये खबर ऐसे मौके पर आई है जब डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच दूसरे दौर की वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई है. हालांकि दोनों नेताओं ने इसे आगे भी जारी रखने की बात पर सहमति जताई है.

इस सैन्य अभ्यास का कोरियाई द्वीप, जापान समेत पूर्व एशिया की राजनीति पर व्यापक प्रभाव पड़ता रहा है. ये कोरियाई देशों के बीच तनाव को बढ़ावा देने वाला भी कहा जाता रहा है.
हालांकि ट्रंप ने उत्तर कोरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मौजूद करीब 28 हजार सैनिकों की वापसी से साफ इनकार कर दिया है.

बताया जा रहा है कि ऐसे किसी फैसले का अमेरिका और जापान में भारी विरोध होगा. अमेरिका की इस क्षेत्र में मौजूदगी उसके सहयोगी देशों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी बताई जा रही है.

खबरों के मुताबिक दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री और उनके अमेरिकी समकक्ष पैट्रिक शानाहन ने एक दूसरे से फोन पर बात के दौरान इस पर सहमति व्यक्त की. पेंटागन से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास बंद करने का फैसला किया है.”

फोल ईगल नाम से होना ये सैन्य अभ्यास नियमित रूप से होने वाले दुनिया के सबसे बड़े सैन्य अभ्यासों में से एक है. इसको लेकर उत्तर कोरिया बराबर आपत्ति जताता रहा है. इस अभ्यास में दो लाख दक्षिण कोरिया के सैनिक और 30 हजार अमेरिकी सैनिक भाग लेते रहे हैं.

कोरियाई प्रायद्वीप के दोनों देशों के बीच युद्ध 1953 में ही खत्म हो गया था, लेकिन अभी तक कुछ अनसुलझे मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी है. शांति समझौते की कोशिशें लगातार जारी हैं. इस बीच उत्तर कोरिया की परमाणु हथियार नीति के चलते इसमें अवरोध आता रहा है. अब अमेरिका उत्तर कोरिया को परमाणु प्रसार पर रोक लगाने के लिए सहमत करने का प्रयास कर रहा है.


Big News