उत्तर प्रदेश: 25 हजार होमगार्ड को नौकरी से निकालने पर प्रियंका गांधी ने उठाये सवाल, मंत्री ने कहा- कोई पत्र नहीं मिला


priyanka gandhi on jamia firing

 

25 हजार होमगार्ड को सेवा से हटाने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने रुख में बदलाव किया है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि योगी सरकार ने बजट के अभाव में उत्तर प्रदेश में कार्यरत 25 हजार होमगार्ड को नौकरी से निकाल दिया है.

होम गार्ड मंंत्री चेतन चौहान ने कहा कि गृह विभाग की ओर से 25 हजार होम गार्ड को नौकरी से निकाले जाने को लेकर कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है.

उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने की खबर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल किया कि योगी सरकार पर आखिर कौन सा फितूर सवार है जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठा रही है.

उन्होंने ट्वीट कर दावा किया, ”बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में काम कर रहे 25,000 होमगार्डों को दिवाली से कुछ ही दिन पहले नौकरी से निकाल देने का फ़ैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ”प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम खराब है. ऐसे में ज्यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है लेकिन बीजेपी सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फितूर सवार है ?”

मायावती ने ट्वीट किया ”उप्र सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके उनके परिवारों को क्यों दे रही है? इससे प्रदेश में अराजकता और बढ़ेगी. सरकार रोजगार देने के बजाए बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही है? ”

आलोचना के बाद होम गार्ड मंंत्री चेतन चौहान ने कहा, ‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी को भी नौकरी से निकाला नहीं जाएगा. किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, ‘होमगार्ड का मानदेय बढ़ने की वजह से कुछ बड़ा बजट जरूर गड़बड़ हुआ है, लेकिन इसके लिए किसी होमगार्ड को निकाला नहीं जाएगा.’

 

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक 13 अक्टूबर को एडीजी (पुलिस मुख्यालय) बीपी जोगदंड की ओर से आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं समाप्त हुई हैं.

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटा रही है. सरकार की दलील है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देशित नए भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है. हालांकि 13 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के विभागीय मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा.

मीडिया में खबर आने के बाद देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया और प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा और इस संबंध में उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की हैं .

चौहान ने कहा, ”पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगार्डों को हटा रहा है तो होमगार्ड विभाग उन्हें कहीं न कहीं लगा देगा, हो सकता उनके काम के दिन कम हो जायें. ”


Big News