सितंबर महीने में वाहन कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट


vehicle companies sales fall drastically in september

 

सितंबर महीने में वाहन कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है. घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री सितंबर महीने में 2 प्रतिशत घटकर 37,011 इकाई रह गई है.

इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 37,581 ट्रैक्टर बेचे थे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री मामूली बढ़कर 36,046 इकाई पर पहुंच गई, जो सितंबर 2018 में 35,953 इकाई पर थी.

सितंबर माह के दौरान कंपनी का निर्यात 41 प्रतिशत घटकर 965 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,628 इकाई रहा था.

यात्री वाहन खंड में कंपनी की बिक्री सितंबर में 33 प्रतिशत गिरकर 14,333 इकाइयों पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने 21,411 वाहनों पर थी. इस खंड में कार, वैन और यूटिलिटी वाहन शामिल हैं.

वहीं, वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने 18,872 इकाइयों की बिक्री की. सितंबर 2018 में यह आंकड़ा 22,917 इकाई पर था. इस दौरान 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख (वाहन श्रेणी) विजय राम नकरा ने कहा, “हमें उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन हमारे और वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहेगा.”

उन्होंने कहा कि अच्छा मानसून और सरकार की पहलों से अल्प अवधि में उद्योग में सुधार आ सकता है.

वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में बिक्री 24.4 प्रतिशत घटकर 1,22,640 वाहन रह गई है.

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1,62,290 वाहन बेचे थे.

मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 26.7 प्रतिशत गिरकर 1,12,500 वाहनों पर रही जबकि सितंबर 2018 में उसने 1,53,550 गाड़ियां बेची थीं.

ऑल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 42.6 प्रतिशत घटकर 20,085 वाहन रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 34,971 इकाई पर था.

इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 57,179 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2018 में 74,011 इकाई थी. इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर गाड़ियां आती हैं.

कंपनी की मध्यम आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,715 इकाई पर आ गई है. पिछले साल इसी महीने में उसने 6,246 सियाज कारें बेची थीं.

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री मामूली गिरकर 21,526 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 21,639 इकाई पर थी.

कंपनी का निर्यात 17.8 प्रतिशत घटकर 7,188 इकाई रह गया, जो एक साल पहले सितंबर में 8,740 वाहनों पर था.

बड़े समूह कि बात करें तो हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की सितंबर महीने में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 55 प्रतिशत गिरकर 8,780 वाहन रह गई.

कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 19,374 वाहन बेचे थे.

अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 56.57 प्रतिशत गिरकर 7,851 वाहनों पर रही, जो सितंबर 2018 में 18,078 इकाइयों पर थी.

इस दौरान, कंपनी की मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 69 प्रतिशत गिरकर 4,035 वाहन रह गई. एक साल पहले की इसी महीने में यह आंकड़ा 13,056 इकाई था.

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 24 प्रतिशत गिरकर 3,816 इकाई पर रही , जो सितंबर, 2018 में 5,022 वाहन पर थी.


Big News