जारी है मंदी, वाहन बिक्री दिसंबर में 13.08 प्रतिशत घटी


vehicle sale in December down by 13.08 percent says siam

 

दिसंबर महीने में वाहन बिक्री में 13.08 प्रतिशत की कमी आई है. सियाम ने यह आंकड़ा जारी किया है.

घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में दिसंबर महीने में 1.24 प्रतिशत की गिरावट आई है. दिसंबर में यह बिक्री 2,35,786 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 2,38,753 यूनिट थी.

पिछले साल दिसंबर के मुकाबले इस साल दिसंबर में घरेलू कार बिक्री 8.4 प्रतिशत की कमी के साथ 1,42,126 यूनिट रही. जबकि पिछले साल दिसंबर में यह 1,55,159 यूनिट थी.

वहीं मोटरसाइकल की बिक्री 12.01 प्रतिशत घटकर 6,97,819 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में यह 7,93,042 यूनिट थी.

दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 16.6 प्रतिशत की कमी आई है. इस बार दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 10,50,038 यूनिट रही. पिछले साल दिसंबर में यह 12,59,007 यूनिट थी.

वहीं व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 12.32 प्रतिशत घटकर 66,622 यूनिट रही.

सभी श्रेणियों में वाहन बिक्री 13.08 प्रतिशत घटकर 14,05,776 यूनिट रही. पिछले साल दिसंबर में यह 16,17,398 यूनिट थी.

2019 में यात्री वाहन बिक्री 12.75 प्रतिशत घटकर 29,62,052 यूनिट रही. वहीं 2018 में यह 33,94,790 यूनिट थी.


Big News