विश्व कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज खेलेगा भारत पहला अभ्यास मैच, विजय शंकर हुए चोटिल


star india ad revenue to reach more than 1800 crore rupees this world cup 2019

 

भारत क्रिकेट विश्व कप का पहला अभ्यास मैच आज 25 मई को खेलेगा. यह मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच होना है. हालांकि अभ्याय मैच से एक दिन पहले ही भारत के लिए बुरी खबर आई थी. भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर चोटिल हो गए हैं. विजय के दाहिने हाथ में चोट लगी है. नेट अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद के गेंद से विजय चोटिल हो गए.

भारत के लिए आज का अभ्यास मैच बहुत महत्वपूर्ण है. यह मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 30 मई से विश्व कप की शुरुआत हो रही है उससे पहले हर टीम दो-दो अभ्यास मैच खेलेगी. भारत को अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इंग्लैण्ड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का भारत के पास आज अच्छा मौका है. यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा कि आज भारत किस टीम संयोजन के साथ उतरता है. सही टीम संयोजन भारत के लिए चयन के समय ही सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में विजय के चोटिल होने के चलते भारत की समस्या और बढ़ गई है.

विजय को भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका के लिए रखा गया है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस तरह आज न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अभ्यास मैच में विजय का खेलना अभी साफ नहीं है. इसके पहले भी केदार जाधव को आईपीएल के दौरान बाएं कांधे पर चोट लगी थी.भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट से मिले सकारात्मक मूल्यांकन के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी थी.

भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार और शुक्रवार को ओवल में अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान जाधव के फिजियोथेरेपिस्ट पल-पल टीम के साथ थे.माना जा रहा है कि विजय शंकर के चोट ठीक हो जाने की स्थिति में जाधव अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे. विजय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.


Big News