CAA के खिलाफ जनविरोध खत्म करने के लिए दिल्ली में भड़काई गई हिंसा: जमीयत


violence in delhi was created to finish public outrage against caa says jamiyat

 

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ खड़े हुए जनविरोध को खत्म करने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा कराई गई है.

जमीयत प्रमुख अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, ”नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन को खत्म करने के लिए जिस तरह से दिल्ली को दंगे कि आग में झोका गया वो बेहद दुखद और निंदनीय हैं.”

उन्होंने कहा, ”भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही साथ उन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिनकी उपस्थिति में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विवादित भाषण दिया.”

मदनी ने लोगों से शांति की अपील की और कहा कि सरकार देश का सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों की शिनाख्त करे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे ताकि देश में आपसी भाईचारा, अखंडता और एकता बनी रहे.


Big News