ऑस्ट्रेलिया जा रहा एयर कनाडा का विमान वायुमंडलीय विक्षोभ से टकराया, 37 घायल


violent turbulence on air canada flight, 37 injured

  ट्विटर

ऑस्ट्रेलिया जाने वाला एयर कनाडा का एक विमान बृहस्पतिवार को वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ गया और जिन यात्रियों ने सुरक्षा पेटी नहीं बांधी हुई थी वे विमान की छत से जा टकराए.

इसके बाद आपात स्थिति में विमान को हवाई (Hawaii) में उतारना पड़ा. इस दुर्घटना में 37 लोगों के घायल होने की खबर हैं, जिनमें नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एयर कनाडा के मुताबिक बोइंग के इस विमान में 269 यात्री और 15 क्रू सदस्य शामिल थे. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इन्हें फिलहाल होनूलूलू की आपातकालीन चिकित्सा सेवा में भर्ती कराया गया है.

एयर कनाडा की प्रवक्ता एंजेला मा ने एक बयान में बताया कि वैंकूवर से सिडनी जा रहा विमान अचानक से बिना पूर्वानुमान के वायुमंडलीय विक्षोभ से टकरा गया.

विमान के पायलट ने बताया कि उन्हें राडार पर किसी तरह की हलचल का पता नहीं चल पाया ये सब अचानक हुआ. दुर्घटना के बाद फ्लाइट में यात्रा कर रहे चिकित्सकों से मदद की अपील की गई.

एक यात्री स्टेफनी बीम ने बताया, “विमान थोड़ा-सा नीचे चला गया. जब हम विक्षोभ से टकराए तो मैं उठी और मैंने देखा कि मेरे बच्चों ने सुरक्षा पेटी बांधी हुई है या नहीं. अगली चीज मैंने देखी कि कुछ लोग उछलकर विमान की छत से टकरा गए.”

बीम ने बताया कि उनके पीछे बैठी महिला छत से इतनी जोर से टकराई कि ऑक्सीजन मास्क का बॉक्स टूट गया.

फिलहाल एयर कनाडा ने लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की है. यात्रियों के लिए दूसरे विमान का प्रबंध किया जा रहा है.


Big News