शहीदों के लिए कोहली ने ‘खेल सम्मान’ आयोजन स्थगित किया


virat kohli cancelled sports award ceremony

  Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में ‘खेल सम्मान आयोजन’ को स्थगित कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए भीषण आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

भारतीय खेल सम्मान आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप और विराट कोहली फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास है.

कोहली ने 15 फरवरी को ट्वीट किया, ‘‘आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को रद्द कर दिया गया है. जो बड़ी क्षति हुई है उससे हम सब आहत हैं और इसलिए हम शनिवार को आयोजित होने वाले इस सम्मान को रद्द कर रहे हैं.”

कोहली के साथ ही समूचे भारतीय खेल जगत ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है.

विराट कोहली फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, ‘‘ आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान का आयोजन शनिवार रात को होना था लेकिन पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के सम्मान में इसे स्थगित कर दिया गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस कार्यक्रम में मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को शामिल होना था. सम्मान समारोह से जुड़े हर साझेदार, सभी खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. जब भारत अपने जवानों की शहादत पर शोक मना रहा है, ऐसे समय में हमें कार्यक्रम की मेजबानी करना स्वीकार्य नहीं है.’’


Big News