हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहली बार पानी की बौछार


Water splashes for the first time to stop democracy supporters in Hong Kong

 

हांगकांग में पुलिस ने पहली बार प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी पिछले तीन महीनों से सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं और इस दौरान कई बार उनके प्रदर्शन ने हिंसक रुख भी अख्तियार किया.

सुएन वान जिले में एक निकटवर्ती खेल स्टेडियम में रैली के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई जिस दौरान अधिकारी हथियारों का इस्तेमाल भी करते दिखे.

लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के जरिये चीन की सरकार को निशाना बना रहे हैं. प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ यह आंदोलन शुरू हुआ था.

सुएन वान में पानी की बौछारों के बीच हजारों लोगों ने मार्च में हिस्सा लिया.  कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सड़क पर अस्थायी अवरोधक खड़े किये और फुटपाथ से ईंटे निकाल दीं.

चेतावनी के संकेत दिखाने के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस का इस्तेमाल किया और सड़कों पर पानी की बौछार करने वाले वाहन दौड़ाए. इस दौरान संकेतों के जरिये प्रदर्शनकारियों को यह चेतावनी दी गई कि अगर वे नहीं हटेंगे तो जेट विमानों की तैनाती की जाएगी. इसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई.

इसमें तत्काल किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि ‘बड़े पैमाने पर गड़बड़ी’ की स्थिति में सिर्फ निगरानी कैमरों और कई नोजलों से युक्त वाहनों का इस्तेमाल किया गया.

चीन आंदोलन को रोकने के लिए भय दिखाने के साथ-साथ प्रचार का सहारा ले रहा है.

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हांगकांग की मेट्रो सेवा-एमटीआर- को कुछ जगहों पर बंद करने की खबर है.


Big News