आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर रुख लचीला: राहुल गांधी


Pitroda should apologize for his remarks on 1984: Rahul Gandhi

 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल को टालते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में गठबंधनों को लेकर उनकी पार्टी का रुख लचीला है.

गांधी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधे उत्तर ना देते हुए कहा, “इस पर कोई असमंजस नहीं है स्थिति बहुत स्पष्ट है. देश भर में हमने गठबंधन किए हैं. हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए खुले हुए हैं. इस मुद्दे पर हमारा रुख लचीला है.’’

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को सुबह पार्टी की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित और राज्य के पार्टी प्रभारी पीसी चाको के साथ एक बैठक की.

वहीं आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अब तक दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की अलग-अलग राय सामने आई है.

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून यूसुफ तथा पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने गठबंधन का विरोध किया तो अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली तथा कुछ अन्य नेताओं ने गठबंधन के पक्ष में राय जाहिर की.

दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 23 मई को मतगणना होगी.


Big News