हमने कभी नहीं कहा कि लोगों के खाते में 15 लाख आएंगे: राजनाथ सिंह


no first use nuclear policy depends on circumstances says rajnath singh

 

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपये देने संबंधी किसी भी वादे से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कभी भी बैंक एकाउंट में 15 लाख देने का वादा नहीं किया था.

उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि 15 लाख रुपये (बैंक एकाउंट में) आएंगे. हमने कहा था कि काले धन पर हम कार्रवाई करेंगे. काले धन पर कार्रवाई की गई है. हमारी सरकार ने काले धन के मुद्दे पर एसआईटी का गठन किया है.”

विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 में 15 लाख रुपये बैंक एकाउंट में देने का वादा किया था. पिछले लोकसभा चुनाव में विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना एक प्रमुख मुद्दा था.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि काले धन को वापस लाने का वादा बीजेपी पूरा नहीं कर पाई है.

आयकर विभाग और प्रत्यावर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं के यहां छापे को राजनीति से प्रेरित बताने के आरोप पर राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाएं स्वायत्त निकाय हैं.

उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो एजेंसी छापेमारी कर रही हैं, वह स्वायत्त हैं. मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट इनपर लागू नहीं होता है. एजेंसी अपनी खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रही हैं.


Big News