विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार वेस्ट इंडीज


newzealand and westindies practice match

 

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान में मैच के बाद 31 मई को वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान की टीम भिड़ेंगी. प्रशंसक 14 जुलाई को लॉर्डस में होने वाले अंतिम मुकाबले में इन दोनों टीमों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं.

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज की टीम ट्रेंट ब्रिज मैदान से टूर्नामेंट की शुरुआत कर रही हैं.

आईसीसी रैंकिंग में आठवें नंबर की वेस्ट इंडीज की टीम अपने नए कलेवर के साथ मैदान में है. टीम में नए खिलाड़ियों को जगह मिली है. टीम में हर तरह के एक्सपर्ट हैं.

वेस्टइंडीज की टीम 40 साल पहले 1979 में वन डे विश्व कप की जीत को दोहराना चाहेगी. वह दो बार वनडे और टी-20 कप जीत चुकी है.

खुद को लॉर्ड ऑफ गैलेक्सी कहने वाले क्रिस गेल, एविन लुईस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल इस बार अपने क्रिकेट करियर का पाचवां वर्ल्ड कप खेलेंगे.  वह विश्व कप के लिए 26 मैचों के लिए 37.76 की औसत से कुल 944 रन बना चुके हैं. वह 1,000 रन के काफी करीब हैं.

शाई होप, डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमेयर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. इसके बाद आंद्रे रसेल की बारी है.  जनवरी 2017 में डोपिंग की वजह से प्रतिबंधों को झेल चुके आंद्रे रसेल ने जोरदार वापसी की है. उन्होंने आइपीएल में 12 पारियों में 11 विकेट झटके हैं.

इन सबका नेतृत्व सबसे अधिक सहयोगी क्रिकेटर माने जाने वाले जेसन होल्डर करेंगे. गेंदबाजी में स्विंग, सीम और बाउंस में सुधार के साथ वेस्ट इंडीज के कप्तान होल्डर इस वक्त अपने कैरियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं.

विश्व कप के बीच में एक टी 20 का आयोजन भी हो रहा है. यह टीम के लिए चुनौती बन सकता है.

अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टीम आउट होने के बावजूद वेस्ट इंडीज की टीम ने 421 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वेस्ट इंडीज की टीम क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरण और कार्लोस ब्रेथवेट जैसे बिग हिटर और शाई होप जैसे फार्म में चल रहे बल्लेबाजों की मदद से 500 रन का स्कोर पार करने की कोशिश करेगी. शाई होप पर सबकी नजरें होंगी. वह पिछले मैच में शतक जमा चुके हैं.

कोट्रेल ने हाल ही में हुए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 46 रन देकर पांच विकेट झटके थे. उनसे भी उम्मीदें होंगी.

किरोन पोलार्ड को विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. इसके साथ ही टीम को ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की कमी खल सकती है.

पाकिस्तान की बात करें तो उसका प्रदर्शन पिछले 10 एक दिवसीय मैचों में निराशाजनक रहा है. उसे सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप के अभ्यास मैच में भी उसे अफगानिस्तान से शिकस्त मिली है. हालांकि आईसीसी रैंकिंग में वह वेस्ट इंडीज से ऊपर है. वह छठे नंबर पर है.

छह विश्व कप में यह चौथी बार है जब पाकिस्तान वेस्ट इंडीज के साथ मैच की शुरुआत कर रहा है.

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर खान से उम्मीदें हैं. वह फॉर्म में चल रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक बनाया था.  मैच में फखर जमन अपना कमाल दिखा सकते हैं. मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के बदौलत पाकिस्तान की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी.

मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज दो अनुभवी गेंदबाज हैं. लेकिन दोनों फार्म में नहीं चल रहे हैं. यही हाल गेंदबाज हसन अली का है. वह लय बनाए रख पाने में नाकाम रहे हैं.


Big News