हैदराबाद एनकाउंटर: आरोपी की पत्नी ने कहा, ‘मुझे भी उसी जगह ले जाकर मार दो’


one convict in nirbhaya rape and killing case files review petition against death sentence

 

बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों के परिवार कथित पुलिस मुठभेड़ में अपने परिजन के मारे जाने की खबर पाकर स्तब्ध रह गए.

आरोपी मोहम्मद आरिफ की मां अवाक थी और उसने बस इतना कहा कि मेरा बेटा नहीं रहा.

आरिफ के पिता ने पहले कहा था कि उसके बेटे ने यदि गुनाह किया है तो वह कड़ी से कड़ी सजा का हकदार है.

चेन्नकेशावुलू की गमगीन पत्नी रेणुका ने कहा कि पुलिस को उसे भी मार देना चाहिए क्योंकि पति की मौत के बाद उसके लिए कुछ बचा नहीं है.

उसने संवाददाताओं से कहा, ”मुझसे कहा गया कि मेरे पति को कुछ नहीं होगा और वह जल्द लौट आएगा. अब मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं. मुझे भी उसी जगह ले जाइए जहां मेरे पति को मार डाला गया और मुझे भी मार डालिए.”

चेन्नेशावुलू की हाल ही में शादी हुई थी.

शिवा के पिता जोल्लू रामप्पा ने कहा कि हो सकता है कि उसके बेटे ने अपराध किया हो लेकिन वह ऐसी परिणति का हकदार नहीं था.

मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ”कई लोगों ने बलात्कार एवं हत्याएं की हैं लेकिन उन्हें इस तरह नहीं मारा गया. उनके साथ भी ऐसा ही बर्ताव क्यों नहीं किया गया.”

आरिफ (26) ट्रक ड्राइवर बनने से पहले एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह तेलंगाना के नारायणपेट जिले के जाकलर गांव का था.

अन्य आरोपी जोल्लू शिवा और जोल्लू नवीन क्लीनर का काम करते थे और उसी जिले के गुडिगंडला गांव के रहने वाले थे. दोनों की उम्र 20साल थी.

चिंटाकुंटू चेन्नकेशावुलू (20) भी उसी गांव का था और ट्रक ड्राइवर था.


Big News