चुनाव से पहले व्हाट्सएप ने लांच किया ‘टिपलाइन’ फीचर


whatsapp launches tipline to tackle rumours ahead of elections

 

लोकसभा चुनाव के दौरान फैलने वाली अफवाह को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लांच किया है. इस फीचर का नाम ‘टिपलाइन’ है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत जानकारी को वेरिफिकेशन के लिए भेज सकते हैं.

व्हाट्सएप ने कहा कि आज से भारत के लोग प्राप्त की गई किसी भी तरह की संदिग्ध जानकारी या अफवाह को व्हाट्सएप पर चेकप्वाइंट टिपलाइन +91-9643-000-888 पर जमा कर सकते हैं.

व्हाट्सएप हेल्पलाइन के लिए भारत स्थित मीडिया स्किलिंग स्टार्टअप प्रोटो (PROTO)के साथ काम कर रहा है.

इसमें कहा गया है कि इससे चेकपॉइंट के लिए चुनावों के दौरान गलत सूचनाओं का अध्ययन करने के लिए अफवाहों का एक डेटाबेस बनाने में मदद मिलेगी. यह एक अनुसंधान परियोजना होगी जिसे तकनीकी रूप से व्हाट्सएप सहायता देगा.

कंपनी ने बताया कि जैसे ही कोई व्हाट्सएप यूजर कोई संदिग्ध मैसेज ‘टिपलाइन’ के जरिए शेयर करेगा तो PROTO वेरिफिकेशन सेंटर इसका जवाब देगा. और यूजर को बताएगा कि उसने जो दावा किया है वो सही है या नहीं.

साथ ही जवाब में यह बताया जाएगा कि दी गई जानकारी सही, गलत, भ्रामक, विवादित या दायरे से बाहर है.

यह केंद्र उन अफवाहों की समीक्षा करेगा जो किसी तस्वीर, वीडियो लिंक या टेक्स्ट के रूप में होगा.  यह सुविधा अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु, बंगाली और मलयालम सहित चार क्षेत्रीय भाषाओं में है.

चुनाव अवधि के दौरान भारत में विभिन्न क्षेत्रों में फैल रही अफवाहों को प्रस्तुत करने के लिए PROTO जमीनी संगठनों को भी प्रोत्साहित करेगा.


Big News