कभी नहीं होंगे एनडीए कैबिनेट में शामिल: JD(U)


resolution passed against current form of npr and nrc in bihar assembly

 

मोदी सरकार के कैबिनेट में शामिल नहीं होने के फैसले को एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल जेडीयू ने अपना ‘आखिरी फैसला’ बताया है. जेडीयू की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वो कभी भी एनडीए के कैबिनेट में शामिल नहीं होगी.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हमें कैबिनेट में एक मंत्री पद दिए जाने की पेशकश की गई थी. जो पार्टी को कत्तई मंजूर नहीं था. इसलिए हमने ये फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि हम कभी भी एनडीए के कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे. यह हमारा आखिरी फैसला है.

इससे पहले 30 मई को मोदी सरकार की नव-गठित कैबिनेट में बिहार से एक भी जेडीयू नेता को जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद खबरें आईं थी कि बीजेपी की ओर से कैबिनेट में एक जेडीयू नेता के प्रस्ताव को नीतीश ने मानने से इनकार कर दिया था. नीतीश का कहना था कि उन्हें ‘सांकेतिक प्रतिनिधत्व’ नहीं चाहिए.


Big News