क्या वनडे की तरह टेस्ट में भी उपयोगी रहेंगे रोहित शर्मा ?


Will Rohit Sharma be useful in Test like ODI

  Twitter

विश्व क्रिकेट के बहतरीन बल्लेबाजों में शामिल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने न जाने सीमित क्रिकेट में कितने ही रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वनडे में 11,000 से उपर रन बना चुके रोहित शर्मा विश्व में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं.

फिर ऐसा क्या है कि सीमित क्रिकेट का इतना बड़ा खिलाड़ी जिसने देश-विदेश में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया हो, उसे भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट के लायक भी नहीं समझा गया.

साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट कि शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा ने 2019 तक सिर्फ 28 टेस्ट मैच ही खेले हैं. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में कभी इतने पर्याप्त मौके नहीं मिले जैसे भारतीय टीम में बाकी खिलाड़ियों को मिले .

हाल ही में वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली टीम में वह शामिल थे, लेकिन विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद उन्हें सिर्फ बेंच पर ही बिठाया गया. केएल राहुल टेस्ट मैचों में लगातार गिरते प्रदर्शन के चलते शर्मा को आखिरकार टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली.

विशाखापट्टनम टेस्ट में अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित करते हुए अपने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. बतौर टेस्ट ओपनर के रूप में ओपनर रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर सभी को हैरत में डालने के साथ ही टीम इंडिया में जगह बनाने के बारे में सोच रहे खिलाड़ियों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है.

रोहित शर्मा के इन दोनों शतकों को कतई कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि यह दोनों शतक साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आए हैं जिनके पास कगिसो रबाडा और वर्नोन फिलैंडर जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी को धराशाही कर सकते हैं.

रोहित शर्मा छठे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाए. पहली पारी में 176 रन बनाने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में 127 बनाकर स्टंप हुए. रोहित से पहले ये कमाल भारत की तरफ से सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व विजय हजारे कर चुके हैं. इनमें से गावस्कर ने तीन बार ये कमाल किया था. द्रविड़ ने दो बार जबकि अन्य बल्लेबाजों ने एक बार ये कमाल किया है.

रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट मैच सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड भी अपने नाम किया. रोहित ने इस मैच में 303 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के कैप्टर वेसल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 1982/83 में 208 (162 और 46) रन बनाए थे. वह ओपनर के तौर पर अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.

टेस्ट टीम में कई बार अन्दर बाहर रहने वाले रोहित शर्मा को अब पिछली बातें भुलाकर आगे कि तरफ देखना चाहिए. शर्मा का यह प्रदर्शन केवल एक मैच या सीरीज तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए.


Big News