सबसे तेज 20,000 रन बनाने के विश्व रिकॉर्ड की दहलीज पर कोहली


hyderabad t twenty india wins by six wickets

 

400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली अब हर मैच के साथ किसी न किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं. 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में कोहली एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को हासिल करने से कुछ ही रन पीछे हैं.

विश्व कप में अब तक शतकीय पारी की तलाश में लगे कोहली अगर अगले मैच में 104 रनों का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वो विश्व में सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था.

अगर कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ ये रिकॉर्ड हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऐसा करने वाले वो दुनिया के 12वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी होंगे.

भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर (34,357) और राहुल द्रविड़ (24,208) ने ही सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. फिलहाल कोहली के अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 11020 रन, टेस्ट मैचों में 6,613 रन, टी20 में 2,263 रन हैं.

सबसे तेज 20,000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने 453 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक 415 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ऐसे में कप्तान के पास मौका होगा कि लारा और तेंदुलकर से काफी पहले ही इस रिकॉर्ड को हासिल करने में कामयाब हों. कोहली ने 131 टेस्ट, 222 एकदिवसीय और 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

तीसरे नंबर पर ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पॉटिंग हैं. जिन्होंने 468 पारियों में ये रिकॉर्ड हासिल किया था.

इस विश्व कप में आस्ट्रेलिया (82) और पाकिस्तान (77) के खिलाफ कोहली ने शानदार तरीके से अपने अर्धशतक जरूर पूरे किए हैं पर फिर भी अब तक हुए मैचों में कोहली का सर्वश्रेष्ठ देखने को नहीं मिला है.

ऐसे में 23 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में कोहली की कोशिश होगी कि वह शतक जमाएं.


Big News