विंबलडन: जोकोविच के खिलाफ इतिहास बना पाएंगे फेडरर?


Wimbledon: Federer ready to make history in Wimbledon final against Djokovic

  Twitter

नौवीं बार विंबलडन जीतने की दहलीज पर खड़े रोजर फेडरर जब 14 जुलाई को नोवाक जोकोविच से खेलेंगे तो उनका इरादा आधुनिक दौर में सबसे उम्रदराज ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने का होगा .

37 साल के फेडरर अब तक 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. वहीं चार बार के विंबलडन चैम्पियन सर्बिया के जोकोविच का पिछले 13 साल में फेडरर के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 25.22 का है.

जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ पिछले 20 में से 14 मैच जीते हैं. फेडरर ग्रैंडस्लैम में जोकोविच के खिलाफ पिछले चार मैच हार चुके हैं. उन्होंने पिछले सात साल से जोकोविच को ग्रैंडस्लैम में नहीं हराया है.

आखिरी बार वह 2012 विंबलडन सेमीफाइनल में जोकोविच से जीते थे.

अगले महीने 38 बरस के होने जा रहे फेडरर की कोशिश केन रोसवाल के उस रिकॉर्ड को पछाड़ने की होगी जिसके हिसाब से 1972 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर वो ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने थे.

फेडरर ने कहा, “यह साल मेरे लिए अच्छा रहा है. मैंने हाल में जीत दर्ज की. अब सितारे गर्दिश में नहीं हैं.”

उन्होंने विंबलडन क्वार्टर फाइनल में केइ निशिकोरि और सेमी फाइनल में रफेल नडाल को हराया.

ऑल इंग्लैंड क्लब पर पहला खिताब जीतने के 16 साल बाद 12वां फाइनल खेल रहे फेडरर ने कहा कि फाइनल में उनके या जोकोविच के पास कुछ नया करने के लिए नहीं है.

दूसरी ओर 15 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच के यहां काफी प्रशंसक है लेकिन फेडरर जितने नहीं. उन्होंने राबर्टो बतिस्ता एगट को हराकर फाइनल में जगह बनाई.


Big News