विंबलडन: रिस्के को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स


serena williams reveals key to longevity

  Twitter

सेरेना विलियम्स ने हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी एलिसन रिस्के पर तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में 12वीं बार सेमी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

सात बार की चैंपियन सेरेना ने गैर वरीयता प्राप्त रिस्के को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया. इस मैच में सेरेना ने आखिर में अपने अनुभव का फायदा उठाया. रिस्के ने दो घंटे तक चले मैच में जबरदस्त चुनौती दी. 37 वर्षीय सेरेना हालांकि आखिर में विंबलडन में अपनी 97वीं जीत दर्ज करने में सफल रही.

सेरेना सेमीफाइनल में फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट ब्रिटिश खिलाड़ी योहाना कोंटा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी.

रिस्के ने तीसरे सेट में आठवें गेम में चौथे ब्रेक प्वाइंट पर डबल फॉल्ट किया. इसके बाद सेरेना ने अपनी सर्विस पर मैच जीता.

पहले सेट में सेरेना ने दो अवसरों पर अपनी सर्विस गंवायी लेकिन उन्होंने सही समय पर वापसी की और रिस्के की सर्विस तोड़कर यह सेट अपने नाम किया. दूसरे सेट में हालांकि रिस्के ने नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 5-4 से बढ़त हासिल की और फिर अपनी सर्विस पर यह सेट जीतकर मैच को तीसरे और निर्णायक सेट तक खींचा.


Big News