विंबलडन: सेरेना विलियम्स को हराकर सिमोना हालेप ने जीता खिताब


Wimbledon: Simona Halep won the first Grand Slam by defeating Serena Williams

  Twitter

रोमानिया की सिमोना हालेप ने 56 मिनट तक चले विम्बलडन महिला वर्ग के फाइनल में सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स पर सीधे सेटों में सनसनीखेज जीत दर्ज करते हुए अमेरिकी स्टार के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने के सपने को तोड़ दिया.

सिमोना हालेप ने सेरेना को सीधे सेटों में 6-2,6-2 से मात दी. उन्होंने सिर्फ 56 मिनट में मैच खत्म कर दिया.

सैंतीस साल की सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन में जीता था और वह आस्ट्रेलिया की मारग्रेट कोर्ट के सर्वकालिक मेजर खिताब की बराबरी करने की कोशिश में जुटीं थीं.

हालेप ने सात बार की चैम्पियन सेरेना के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाया. उसने सेरेना के पहले दो सर्विस गेम ब्रेक करके 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस समय तक हालेप ने छह विनर जमा लिये थे और एक भी सहज गलती नहीं की थी जबकि सेरेना एक भी विनर नहीं जमा सकी और नौ सहज गलतियां कर बैठीं.

ये उनका पहला विंबलडन खिताब और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. 2018 में सीमोना हालेप ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

सेरेना विलियम्स की नजर 24वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर थीं लेकिन सिमोना हालेप ने उन्हें मुकाबले में टिकने ही नहीं दिया.


Big News