विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 15 रन से हराया


windies need 289 to win

 

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 15 रन से हराकर विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. नाथन कूल्टर नाइल और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों और मिशेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की मिशेल स्टार्क (46 रन पर पांच विकेट) और पैट कमिंस (41 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 273 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप (68), कप्तान जेसन होल्डर (51) और निकोलस पूरन (40) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 289 रन का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर नाइल ने 60 गेदों में ताबड़तोड़ 92 रन की पारी खेली. वहीं स्टीवेन स्मिथ ने भी 73 रन का योगदान दिया.

टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज का गेंदबाजी करने का फैसला शुरू में सही साबित हुआ. वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 38 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरा दिए.

चार विकेट गिरने के बाद स्टीवेन स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला. एलेक्स कैरी ने महत्वपूर्ण 45 रन का योगदान दिया. वे 147 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल का शिकार बने.

उनके बाद आए कुल्टर नाइल ने स्टीवेन स्मिथ के साथ पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. स्मिथ 249 रन के स्कोर पर थॉमस का शिकार बने.

लेकिन कुल्टर नाइल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जारी रखा. वे 49वें ओवर में 284 के स्कोर पर आउट हुए.

वेस्ट इंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं थॉमस, रसेल और कोट्रेल को दो-दो विकेट मिले. कप्तान जेसन होल्डर ने भी एक विकेट झटका.


Big News