वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने अमित पंघल


world boxing championship indian boxer amit panghal bags silver medal

 

एशियन चैंपियन भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. अमित पंघल खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से हार गए. हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले वह पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं.

फाइनल में पंघल को ओलिंपिक चैंपियन के खिलाफ एकतरफा फैसले से हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को पंघल कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए थे.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 86 किलोग्राम भारतवर्ग में अपने लिए जगह बना ली है.

22 सितंबर को उनका फाइनल मुकाबला ईरान के हसन यजदानी से होगा. अगर वह गोल्ड मेडल जीतते हैं तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन जाएंगे.

उनसे पहले दिग्गज सुशील कुमार ने साल 2010 में मॉस्को में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

दीपक पूनिया एक कैडेट विश्व चैम्पियन और जूनियर विश्व चैम्पियन विजेता हैं. अब वह विश्व चैम्पियनशिप से क्वालीफाई करने के बाद ओलंपिक के लिए टोक्यो जाएंगे.

इससे पहले दीपक ने कोलंबिया के कार्लोस आर्टुरो इज़क्विएर्डो मेंडेज़ को क्वाटर फाइनल में हराया था. इससे वह अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स में अपनी सीट पक्की करने वाले चौथे भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं.

इससे पहले प्री क्वॉटर फाइनल में उन्होंने तजाकिस्तान के बखोदुर कोदीरोव को 6-0 से हराया था.


Big News