ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ को तैयार अफगानिस्तान


world cup: Australia vs Afghanistan at Bristol

  Twitter

विश्व कप में आज का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्टल के मैदान में होगा.

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के पांच विश्व कप अपने नाम कर चुकी है, वहीं अफगानिस्तान की टीम महज अपना दूसरा विश्व कप खेलने जा रही है.

हाल ही के दिनों में अफगानिस्तान की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अफगानिस्तान की टीम ने विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराकर सभी को हैरान कर दिया था.

हालांकि अनुभव के लिहाज से अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे है लेकिन उसमें उलट-फेर करने की काबिलियत भी है.

अफगानिस्तान की टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी है. राशिद खान उनके एक करिश्माई गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ है. मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी दो ऐसे गेंदबाज हैं, जो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात की जाए तो वह इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को उसकी जमीन पर हराया और उसके बाद पाकिस्तान को भी 4-0 से पटखनी दी.

विश्व कप में अच्छी बात ये है कि इसके दो प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं.

कप्तान फिंच और उस्मान ख्वाजा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आखिर के ओवर में मार्कस स्टोइनिस और मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेजी से रन बटोर सकते हैं.

गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क क्या कर सकते हैं सभी अच्छी तरह से जानते हैं. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों  को स्टार्क को झेलना एक बड़ी चुनौती होगी.

स्टार्क के अलावा जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस हैं. स्पिन में एडम जम्पा और नाथन लॉयन शामिल हैं.


Big News