विश्व कप: बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हराया


world cup : bangladesh beat west indies

  Twitter

बांग्लादेश ने 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हरा दिया है. शाकिब-अल-हसन ने 99 गेंदों पर 124 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई.

बांग्लादेश की टीम ने यह लक्ष्य 41.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 323 रन का हासिल कर लिया.

शाकिब की इस विश्व कप में दूसरा शतक है. बांगलादेश की जीत में शकीब का साथ लिटन दास ने बखूबी निभाया. दास ने नाबाद 69 गेंदों में 94 रन की पारी खेली.

322 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों का सामना किया.

दोनों ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट की लिए 52 रन की साझेदारी की. बांग्लादेश का पहला विकेट सौम्य सरकार के रूप में गिरा. सौम्य सरकार 29 रन बनाकर रसल का शिकार बने.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए शकीब-अल-हसन ने तमीम का साथ देकर बांग्लादेश के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. बांग्लादेश का दूसरा विकेट तमीम इकबाल के रूप में गिरा. तमीम ने 53 गेंदों में 48 रन बनाए उन्हें कार्टेल ने रन आउट किया.

शानदार फॉर्म में चल रहे मुशफिकुर रहीम कुछ खास कमाल नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले शे होप के 96 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 323 रन का लक्ष्य दिया था.

वेस्ट इंडीज की ओर से होप ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए, वह अपने शतक से केवल चार रन से चूक गए. इसके अलावा एविन लेविस और शिमरोन हैटमायर ने भी अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाए.

वेस्ट इंडीज की ओर से ओशेन थॉमस छह रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथी डैरेन ब्रावो को पारी की आखरी गेंद पर सैफुद्दीन ने आउट किया.

बांग्लादेश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और सैफुद्दीन रहे. दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं शाकिब-अल-हसन ने दो विकेट अपने नाम किए.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल बिना खता खोले आउट हुए, उन्हें सैफुद्दीन ने चलता किया.

उसके बाद ओपनर बल्लेबाज एविन लेविस और शे होप बांग्लादेशी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए स्कोर को 100 रन के पार ले गए. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों से अपना अर्धशतक पूरा किया.

वेस्ट इंडीज टीम को दूसरा झटका एविन लेविस के रूप में लगा, उन्हें शाकिब-अल-हसन ने आउट किया. लेविस ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए.

शे होप का साथ देने आए निकोलस पूरण कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 25 रन बनाकर आउट हुए.

शिमरोन हैटमायर ने होप का बढ़िया साथ देते हुए ताबड़तोड़ 26 गेंदों में 50 रन बनाए. वे मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए. आंद्रे रसल भी बिना खता खोले मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बने.

कप्तान जेसन होल्डर भी 15 गेंदों में 33 रन बनाकर ससैफुद्दीन की गेंद पर आउट हुए.


Big News