विश्व कप: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया


world cup bangladesh beat afghanistan 62 runs

  Twitter

बांग्लादेश ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम निर्धारित पचास ओवर में 309 रन ही बना पाई.

साउथ अफ्रीका अपने दोनों शुरुआती मैच हारने वाली इस विश्व कप में पहली टीम बन गई है. इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 1992 के विश्व कप में शुरुआती दो मैच हारी थी.

बांग्लादेश की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल की. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सैफुद्दीन को दो और शाकिब और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला.

निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए जेपी ड्युमिनी ने अपनी टीम को जिताने के लिए संघर्ष भरी पारी जरूर खेली लेकिन वे भी 45 रन की पारी खेलकर मुस्ताफिजुर की गेंद पर चलते बने.

331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर एकदम सधी हुई शुरूआत करते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक और ऐडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की.

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट डी कॉक के रूप में गिरा. डी कॉक को मुशफिकुर रहीम ने रन आउट किया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मार्करम के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 20वें ओवर में मार्करम (45) को शाकिब ने आउट किया.

कप्तान फाफ डु प्लेसिस का साथ देने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 38 रन बनाकर मुस्ताफिजुर का शिकार बने. साउथ अफ्रीका के गिरते विकटों के बीच कप्तान डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया. फाफ ने 62 रन की पारी खेली और उन्हें मेहदी हसन ने बोल्ड आउट करके पवेलियन की ओर चलता किया.

आगे वन डर डुसेन और जेपी ड्युमिनी ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 39वें ओवर में वन डर डुसेन 38 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर सैफुद्दीन का शिकार बने.

इससे पहले विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रही बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीकाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए निर्धारित पचास ओवरों में 330 रन बनाए.

बांग्लादेश की टीम में शाकिब-उल-हसन और मुशफिकुर रहीम ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए अर्धशतक बनाए. इसके अलावा निचले क्रम में महमुदुल्लाह (46) और होसैन (26) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.

बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में अभी तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. शाकिब और रहीम की जोड़ी ने विश्व कप में बांग्लादेश के लिए तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी 142 रन की पार्टनरशिप की.

वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से विश्व के नंबर एक गेंदबाज कगीसो रबाडा एक भी विकेट नहीं ले पाए. उन्होंने 10 ओवर में 57 रन दिए.

साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ऐंडिल फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम का गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

ओपनिंग करने आए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट तमीम इकबाल (16) के रूप में गिरा. तीसरे नंबर पर शाकिब-उल-हसन बल्लेबाजी करने आए.

अभी बांग्लादेश की पारी में 15 रन ही जुड़े थे कि सौम्य सरकार 42 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की गेंद पर डी कॉक के हाथों में कैच थमा बैठे.

सरकार के आउट होते ही क्रीज पर आए बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम. रहीम और शाकिब ने मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास ली. इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. शाकिब और रहीम ने अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

शाकिब (75) रन बनाकर ताहिर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए और रहीम (78) रन बनाकर आउट हुए.


Big News